Muzaffarpur : निर्माणाधीन होटल से गिरकर मजदूर की मौत

Muzaffarpur : निर्माणाधीन होटल से गिरकर मजदूर की मौत

By ABHAY KUMAR | June 28, 2025 12:53 AM
an image

प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थल अशोक स्तंभ परिसर के निकट निर्माणाधीन आनंद इंटरनेशनल होटल में शुक्रवार की देर शाम कार्य करने के दौरान एक मजदूर के गिरने से मौत की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है.वहीं मामले में कर्मी कुछ भी बोलने से परहेज करते दिखे. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बखरा वैशाली मार्ग में कोल्हुआ अशोक स्तंभ परिसर के समीप निर्माणाधीन आनंद इंटरनेशनल होटल के चौथे तल्ला पर कार्य करने के दौरान गिरने से एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. संवेदक द्वारा उसे आनन फानन में मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया.जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूर पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है.मजदूर की मौत की पुष्टि के बाद संवेदक और मजदूर के परिजनों से हुई बातचीत के बाद आपसी रजामंदी से शव को बिना पोस्टमार्टम कराए उसके पैतृक गांव भेज दिया गया. वहीं मामले में थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंच छानबीन किया गया है.मामले में छानबीन जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version