राजद के विधान सभास्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा में पहुंचे पूर्व मंत्री प्रतिनिधि, मोतीपुर रतनपुरा स्थित एक निजी विवाह भवन परिसर में सोमवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो उमैर की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय परिचर्चा की गयी. इसमें पूर्व सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो, चुनाव जीतो का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दबे-कुचले को उनका सामाजिक हक दिलाने का काम किया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. अंचल से लेकर थाना स्तर तक बिना रिश्वत दिये लोगों का काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत बनाने की अपील की. उन्होंने ने कहा कि इस बार बिहार में तेजस्वी की सरकार बननी तय है. पूर्व विधायक नंद कुमार राय ने अतिथियों को शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. मौके पर मो कमरान, सिपाही लाल महतो, जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, नगर परिषद सभापति कुमार राघवेंद्र, पूर्व जिप सदस्य भुवनेश्वर राय, इंजीनियर राकेश कुमार, राहुल सर्राफ, अभिमन्यु पांडेय, अभय कुमार शाही, अजय कुमार पासवान, नगर सभापति कुमार राघवेंद्र राघव, मो नयाज, सुनील राय, राकेश चंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें