चार दिवसीय योग कैंप का समापन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेडक्रॉस सभागार में सपोर्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय योग कैंप का समापन हो गया. इसमें नि:शुल्क शुगर व बीपी जांच के अलावा चार दिन तक सहजन, अपराजिता, लेमन ग्रास, अर्जुन की छाल की चाय पिलायी गयी. इसके गुणों के बारे में बताया गया. अध्यक्ष रंगीश ठाकुर ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय विद्या है जो शरीर, मन आत्मा को संतुलित करती है. योगाचार्य हिमांशु, सुधीर, गुंजेश, सियाराम तिवारी ने चार दिनों तक योग के बारे में जानकारी दी. समापन समारोह में रेडक्रॉस के सचिव उदयशंकर प्रसाद ने इस शिविर को उपयोगी कहा. योगाचार्य हिमांशु, संयोजक मनोज सिंह, सह संयोजक प्रकाश, आनंद भूषण, उद्यमी संघ अध्यक्ष संजीव, प्रज्ञा प्रवाह के सचिव विजय शाही, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल, कामाख्या नारायण सिंह आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें