13 को एलइडी स्क्रीन के साथ लगाया जायेगा अरघा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी महोत्सव के उद्घाटन के दिन रविवार को गरीबनाथ मंदिर के बाहर एलइडी स्क्रीन लगेगी. उद्घाटन के बाद से यहां आने वाले कांवरिये इस स्क्रीन के माध्यम से बाबा का लाइव दर्शन कर पायेंगे. सोमवार की दोपहर तक स्क्रीन के जरिये बाबा का दर्शन करने की व्यवस्था की गयी है. रविवार की दोपहर में यहां अरघा भी लगा दिया जायेगा. अरघा के जरिये ही कांवरिये बाबा को जलाभिषेक कर पायेंगे. मंदिर प्रबंधन ने इसकी तैयारी कर ली है. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि मंदिर को रंग-बिरंगे बल्बों और फूलों से सजाया जायेगा. अरघा से जलाभिषेक करने में कांवरियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो. इसके लिये मंदिर के बाहर और अंदर भी सेवा दलों के सदस्य मौजूद रहेंगे. रविवार को पूरी रात जलाभिषेक का सिलसिला चलेगा. पं.विनय पाठक ने स्थानीय भक्तों से अपील की है कि सोमवार की सुबह में वे जलाभिषेक करने नहीं पहुंचे. सुबह में कांवरियों की अधिक भीड़ रहती है. स्थानीय भक्तों के आने से स्थिति नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है. कांवरिये बाबा को सही तरीक से जलाभिषेक नहीं कर पाते.
संबंधित खबर
और खबरें