सावन में जलाभिषेक की व्यवस्था में जुटा मंदिर प्रबंधन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन की तैयारी गरीबनाथ मंदिर में शुरू हो गयी है. मंदिर के अंदर की बैरिकेडिंग कमजोर होने के कारण उसे दुरुस्त किया गया है. कुछ जगहों पर उसे बदला भी गया है. मंदिर में नये जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है, जिससे बिजली कटने की स्थिति में मंदिर का बिजली लोड प्रभावित नहीं हो. इसके अलावा मंदिर की सफाई भी की जा रही है. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि मंदिर के अंदर की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. सीसीटीवी कैमरों की भी सर्विसिंग की गयी है, जिससे तस्वीर साफ दिखे. मंदिर के अंदर कंट्रोल रूम से 24 घंटे मंदिर के बाहर और अंदर नजर रखी जायेगी. मंदिर के बाहर एक बड़ा एलइडी स्क्रीन लगाया जायेगा, जिससे आने वाले कांवरिये बाबा का दर्शन कर पायेंगे. अरघा से जल अर्पण के बाद जल को बाबा तक पहुंचाने के लिये भी स्वयंसवेक मोजूद रहेंगे जो अर्घा के जल को पाइप के जरिये गर्भ गृह तक पहुंचाते रहेंगे. स्वयंसेवी संगठनों के साथ जल्द ही बैठक कर उनका रूट तय कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें