गरीबनाथ मंदिर के बाहर लगेगा एलइडी स्क्रीन

LED screen will be installed outside Garibnath temple

By Vinay Kumar | June 19, 2025 9:12 PM
an image

सावन में जलाभिषेक की व्यवस्था में जुटा मंदिर प्रबंधन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन की तैयारी गरीबनाथ मंदिर में शुरू हो गयी है. मंदिर के अंदर की बैरिकेडिंग कमजोर होने के कारण उसे दुरुस्त किया गया है. कुछ जगहों पर उसे बदला भी गया है. मंदिर में नये जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है, जिससे बिजली कटने की स्थिति में मंदिर का बिजली लोड प्रभावित नहीं हो. इसके अलावा मंदिर की सफाई भी की जा रही है. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि मंदिर के अंदर की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. सीसीटीवी कैमरों की भी सर्विसिंग की गयी है, जिससे तस्वीर साफ दिखे. मंदिर के अंदर कंट्रोल रूम से 24 घंटे मंदिर के बाहर और अंदर नजर रखी जायेगी. मंदिर के बाहर एक बड़ा एलइडी स्क्रीन लगाया जायेगा, जिससे आने वाले कांवरिये बाबा का दर्शन कर पायेंगे. अरघा से जल अर्पण के बाद जल को बाबा तक पहुंचाने के लिये भी स्वयंसवेक मोजूद रहेंगे जो अर्घा के जल को पाइप के जरिये गर्भ गृह तक पहुंचाते रहेंगे. स्वयंसेवी संगठनों के साथ जल्द ही बैठक कर उनका रूट तय कर दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version