बंदरा़ प्रखंड के रतवारा स्थित बापू पुस्तकालय के प्रांगण में रविवार को प्रखंड के जनप्रतिनिधियों एवं गण्यमान्य लोगों की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से बापू पुस्तकालय के प्रांगण में शहीद जगदेव बाबू एवं महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग विधायक निरंजन राय से की गयी. इस पर विधायक ने दो महीने में शहीद जगदेव बाबू की आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की. साथ ही बापू पुस्तकालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भी प्रतिमा लगाने की बात कही. बैठक में रतवारा के मुखिया पति मधुकर कुशवाहा, पूर्व मुखिया महेंद्र वर्मा, राजद के जिला उपाध्यक्ष चंदेश्वर कुशवाहा, विशुनदेव कुशवाहा, प्रधान महासचिव रामेश्वर कुशवाहा, राजद जिला महासचिव विनय कुमार यादव, रामलखन कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मोहन कन्हैया, राजद नेता अनिल मलिक, जिला महासचिव योगेन्द्र सहनी, शत्रुघ्न मेहता, राम नरेश शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें