-मुंबई से आ रहे शिवहर के युवक के साथ हुई वारदात
-डीएम आवास मोड़ के पास बाइक से युवक को उतारा
मुजफ्फरपुर.
मई में होनी है शादी और रुपये हो गये चोरी
दिल्ली से आ रहे युवक से 40 हजार कैश व मोबाइल लूटा
मुजफ्फरपुर.
जीरोमाइल चौक से दिल्ली से कमाकर लौट रहे बंशलाल राय से लूट हो गयी. बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने उन्हें अगवा कर 40 हजार कैश, मोबाइल फोन व सारा सामान लूट लिया. घटना 10 अप्रैल सुबह सात बजे की है. बंशलाल मीनापुर थाना क्षेत्र के चाको छपरा गांव का रहने वाला है. उन्होंने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस से शिकायत में बंशलाल ने बताया कि वह 10 अप्रैल की सुबह बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन से उतरा. जंक्शन से ऑटो लेकर जीरोमाइल चौक पर सुबह सात बजे पहुंच गया. वहां मीनापुर के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. इस बीच बाइक सवार दो युवक जबरन उसे अपनी बाइक पर बैठा लिये. आगे चलने पर कुछ दूर सुनसान जगह गाड़ी रोक दी. वहां दो-तीन लोग और खड़े थे. उसे हथियार दिखा बैग व सामान सब लूट लिया. चुपचाप घर जाने की धमकी दी. बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल का पेपर, बैंक का पासबुक, 40 हजार कैश समेत अन्य सामान थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है