::: 13 मई के सशक्त स्थायी समिति की मीटिंग में लिया गया था निर्णय
::: ऑनलाइन पाेर्टल पर आयोजना क्षेत्र के गांवों का डिटेल अपलोड करने की जिम्मेदारी मिली स्मार्ट सिटी कंपनी के एमडी को
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अभी सिर्फ शहरी क्षेत्र के नक्शे की ऑनलाइन मिलती है मंजूरी
216 गांव पड़ता है मुजफ्फरपुर आयोजना क्षेत्र में
बॉक्स ::: 01 जनवरी से इसी रेट पर स्वीकृत हो रहा नक्शा
निर्माण की श्रेणी @ नगर निगम क्षेत्र @ नगर परिषद क्षेत्र @ नपं एवं ग्रेटर मुजफ्फरपुर के 216 गांवों का
जी प्लस टू @ 96.80 @ 72.60 @ 48.40 जी प्लस थ्री से जी प्लस 05 तक @ 121 @ 96.80 @ 72.60जी प्लस 05 से ऊपर @ 145.20 @ 121 @ 96.80डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है