Liquor Supply: शराब तस्करी के लिए ‘लेडी गैंग’ की डिमांड, एक खेप के मिलते हैं इतने हजार रुपए

Liquor Supply: शराब धंधेबाजों ने अब बिहार में तस्करी का नया तरीका निकाला है. शराब धंधेबाजों को अब इन लेडी वाइन सप्लाई किंग की खोज है. बिहार के मुजफ्फरपुर में वर्तमान में कुल 15 लेडी वाइन सप्लाई किंग सक्रिय हैं. इन लेडी गैंग को एक खेप के हजारों रुपए दिए जाते हैं. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 4, 2025 2:02 PM
an image

Liquor Supply: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद आए दिन तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. बिहार पुलिस लगातार शराब धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाती है. शराब तस्करों के बीच में इन दिनों वाइन सप्लाई के लिए महिलाओं की मांग बढ़ गयी है. इनको अब लेडी गैंग के नाम से जाना जाने लगा है. शराब माफिया सप्लाई के लिए इस गैंग की धड़ल्ले से मांग कर रहे हैं. कार, एंबुलेंस व छोटी गाड़ियों से पड़ोसी राज्य से शराब की तस्करी करने वाले माफिया इनको मुंह मांगी रकम देते हैं. 

एक खेप के 2500 रुपए

बीते दिनों उत्पाद विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर के कांटी से एंबुलेंस से शराब की खेप पकड़ी थी. उस एंबुलेंस में शराब की खेप सिलीगुड़ी से लाने के लिए शराब माफिया सन्नी राय ने दो महिलाओं (लेडी वाइन सप्लाई गिरोह ) को अपने साथ ले गया था. उसको एक खेप के लिए 2500 रुपये व खाना-पीना दिया था. हालांकि, उत्पाद विभाग की टीम दोनों महिलाओं को पकड़ने में सफल नहीं हो पायी थी. लेकिन, गिरफ्तार एंबुलेंस चालक मो. मजहर ने दोनों के नाम पते के बारे में जानकारी दी थी. उत्पाद विभाग की टीम दोनों के बारे में पुख्ता जानकारी जुटा रही है. 

मुजफ्फरपुर में 15 लेडी वाइन सप्लाई किंग सक्रिय

लेडी वाइन सप्लाई किंग के नाम से जिले में 15 से अधिक महिलाएं सक्रिय हैं, जिनका शराब धंधेबाज पड़ोसी राज्य से शराब की खेप लाने में इस्तेमाल करते हैं. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जिले के शराब धंधेबाज अब ज्यादा छोटी गाड़ियों से शराब की तस्करी कर रहे हैं. कार, एंबुलेंस, पार्सल वैन, ऑटो से शराब की खेप मंगवा रहे हैं. उत्पाद विभाग व पुलिस टीम को चकमा देने के लिए अपनी गाड़ी में दो तीन महिलाओं को बैठा लेते हैं. जरूरत पड़ने पर बच्चों को भी ले आते हैं. ऐसी महिलाएं शराब धंधेबाजों के बीच में लेडी वाइन सप्लाई किंग के नाम से फेमस हैं.

ALSO READ: PM Kisan योजना के 4.84 लाख लाभुक शक के घेरे में! कृषि निदेशक ने लिया ये एक्शन

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version