एक खेप के 2500 रुपए
बीते दिनों उत्पाद विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर के कांटी से एंबुलेंस से शराब की खेप पकड़ी थी. उस एंबुलेंस में शराब की खेप सिलीगुड़ी से लाने के लिए शराब माफिया सन्नी राय ने दो महिलाओं (लेडी वाइन सप्लाई गिरोह ) को अपने साथ ले गया था. उसको एक खेप के लिए 2500 रुपये व खाना-पीना दिया था. हालांकि, उत्पाद विभाग की टीम दोनों महिलाओं को पकड़ने में सफल नहीं हो पायी थी. लेकिन, गिरफ्तार एंबुलेंस चालक मो. मजहर ने दोनों के नाम पते के बारे में जानकारी दी थी. उत्पाद विभाग की टीम दोनों के बारे में पुख्ता जानकारी जुटा रही है.
मुजफ्फरपुर में 15 लेडी वाइन सप्लाई किंग सक्रिय
लेडी वाइन सप्लाई किंग के नाम से जिले में 15 से अधिक महिलाएं सक्रिय हैं, जिनका शराब धंधेबाज पड़ोसी राज्य से शराब की खेप लाने में इस्तेमाल करते हैं. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जिले के शराब धंधेबाज अब ज्यादा छोटी गाड़ियों से शराब की तस्करी कर रहे हैं. कार, एंबुलेंस, पार्सल वैन, ऑटो से शराब की खेप मंगवा रहे हैं. उत्पाद विभाग व पुलिस टीम को चकमा देने के लिए अपनी गाड़ी में दो तीन महिलाओं को बैठा लेते हैं. जरूरत पड़ने पर बच्चों को भी ले आते हैं. ऐसी महिलाएं शराब धंधेबाजों के बीच में लेडी वाइन सप्लाई किंग के नाम से फेमस हैं.
ALSO READ: PM Kisan योजना के 4.84 लाख लाभुक शक के घेरे में! कृषि निदेशक ने लिया ये एक्शन