मुजफ्फरपुर में शराब माफिया से घर से 30 लाख का विदेशी शराब जब्त, होली से पहले बड़ा एक्शन
Muzaffarpur Holi: जिस समय टीम छापेमारी करने पहुंची उस समय दरवाजे पर खड़ी कारों में शराब के कार्टन रखा जा रहा था. पुलिस को आता देखकर माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. एक महिला और युवक को हिरासत में लिया गए है.
By Paritosh Shahi | March 13, 2025 7:45 PM
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिला के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के मोथहा फकीराना गांव में छापेमारी के दौरान एक घर के अंदर बने विशेष तहखाना से 30 लाख की विदेशी शराब जब्त की गयी है. ग्रामीण एसपी विद्यासागर के नेतृत्व में गुरुवार की अहले सुबह शराब माफिया मनोज राय और इंद्रजीत राय के घर पर छापेमारी की गयी. इसी दौरान घर के अंदर बने विशेष तहखाना से यह शराब पकड़ी गयी है.
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस टीम ने मौके से तीन लक्जरी कार व एक फ्रिज को भी जब्त किया है. पुलिस टीम महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि रामपुर हरी थाना क्षेत्र के मोथहा फकीराना निवासी मनोज राय, इंद्रजीत राय और उसके एक भाई तीनों मिलकर शराब के काफी समय से शराब कर कारोबार करते आ रहे है. उनके घर में होली को लेकर काफी मात्रा में शराब स्टॉक किये जाने की सूचना मिली. इसके आधार पर एक विशेष टीम गठन किया गया.
टीम ने गुरुवार की अहले सुबह तीन बजे सुबह में रेड किया . तलाशी में तो घर के अंदर जमीन के नीचे एक विशेष तहखाना बनाया हुआ मिला. जिसकी जांच की गयी तो भारी मात्रा में विदेशी शराब स्टॉक किया हुआ मिला. पुलिस ने तीन लग्जरी कार और एक फ्रिज को जब्त किया है. जब्त कार का इस्तेमाल शराब कारोबार में किया जाता था.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.