लखनऊ की एजेंसी के साथ लीची किसानों ने किया करार
जिले में 17 मई से लीची की तुड़ाई शुरू होगी. पहली खेप दिल्ली व मुंबई भेजेंगे. 20 अप्रैल के बाद सऊदी अरब के लुलु मॉल के अलावा इंग्लैड व अमेरिका लीची का निर्यात होगा. इसके लिए लखनऊ की एजेंसी के साथ करार किया गया है. यहां से एसी वैन के जरिये लीची लखनऊ एयरपोर्ट जायेगी. वहां से प्लेन से लीची विदेश भेजा जायेगी. लीची निर्यात करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि 17 मई से मुजफ्फरपुर में कैंप करेंगे और पहले से चिह्नित विभिन्न बागों की लीची विदेश भेजेंगे. इस बार यहां से पहले खेप में करीब 500 टन लीची भेजी जायेगी. किसानों ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. अब बचे हुए 15 दिनों में लीची के बेहतर रख-रखाव की तैयारी की जा रही है. किसानों ने बागों में कीटनाशक का छिड़काव कर दिया है.
एमपी की एजेंसी से भी करार
::::::::::::::::
– बच्चा प्रसाद सिंह,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है