ललितांशु/ मुजफ्फरपुर. सीजन आने से पहले ही दिल्ली हाट में लगे बिहार उत्सव में (Litchi Juice) लीची की मिठास चारों ओर फैल गयी है. बिहार की समृद्ध कलाओं की खरीदारी के बाद मुजफ्फरपुर के लीची जूस को पीने के लिए काफी भीड़ उमड़ी. यह जूस, उत्सव में घूमने के बाद थक जाने पर लोगों को तरोताजा करने के साथ काफी पसंद आयी. बीते 31 मार्च को उत्सव संपन्न हो गयी. जिसमें काउंटर पर 50 रुपये प्रति ग्लास लीची का जूस की जम कर बिक्री हुई. इसके साथ ही पैक बोतल में भी लोग खरीद कर जूस को घर ले गए. मॉनिटरिंग टीम के एक अधिकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के लीची जूस काउंटर पर खूब भीड़ रही. बिहार उत्सव में घूमने वाले लोग तारीफ करने के साथ लीची के प्रोडक्शन और अन्य प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी ली. खास कर दिल्ली में उत्तर बिहार और मुजफ्फरपुर के रहने वाले लोग खोज कर काउंटर पर पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें