सेंट्रल बैंक के क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में 34 करोड़ का ऋण स्वीकृत

Loan of Rs 34 crore approved in outreach program

By KUMAR GAURAV | July 11, 2025 7:49 PM
an image

फोटो दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जूरन छपरा शाखा में एटीएम का शुभारंभ किया गया. इसके बाद क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम और टाउन हॉल बैठक का संयुक्त आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ अंचल प्रमुख राजीव रंजन सिन्हा ने किया. इस अवसर पर अंचल प्रमुख राजीव रंजन सिन्हा, क्षेत्रीय प्रमुख कुमार विवेक, मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार, अरविंद झा, रवि वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, शाखा प्रमुख राघवेंद्र कौशिक सहित शाखा प्रमुख, स्टाफ व अतिथि मौजूद रहे. क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में बैंक द्वारा कुल 72 ग्राहकों को 34 करोड़ रुपये की ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान की गयी. यह ऋण मुख्यतः हाउसिंग, व्हीकल, एमएसएमइ, शिक्षा और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्रदान किये गये. जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है. कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडर्स को भी समर्पित रूप से शामिल किया गया तथा स्ट्रीट वेंडर अम्ब्रेला वितरित किये गये. यह बैंक की समावेशी बैंकिंग नीति का प्रतीक है. इस अवसर पर आयोजित टाउन हॉल बैठक में ग्राहकों के साथ सीधा संवाद किया गया. इसमें अंचल प्रमुख ने कहा कि हमारा बैंक हमेशा ग्राहक सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और ग्राहक संतुष्टि ही हमारी असली सफलता है. क्षेत्रीय प्रमुख कुमार विवेक ने भी ग्राहकों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सम्माननीय ग्राहक, नागरिकगण, बैंक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और बैंक के प्रति अपने विश्वास को दोहराया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version