Muzaffarpur News: रेलवे ट्रैक पर मिला लोको पायलट का शव, मौत को लेकर रहस्य कायम

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एक लोको पायलट की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. शनिवार सुबह कुढ़नी हरिया के पास रेलवे ट्रैक पर उनका क्षत-विक्षत शव मिला. सिर बुरी तरह कुचला हुआ था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

By Anshuman Parashar | March 16, 2025 6:53 AM
an image

Muzaffarpur news: मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी हरिया के पास शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक लोको पायलट का शव पड़ा देखा. शव की हालत इतनी खराब थी कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. मृतक की पहचान शिवहर जिले के बेलाई दुलह निवासी 33 वर्षीय अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई. वह पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में लोको पायलट के पद पर कार्यरत थे और मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे.

रेलवे ट्रैक पर मिला शव, लोगों में मचा हड़कंप

शनिवार सुबह कुछ ग्रामीण पशुओं के लिए चारा लेने निकले थे। इसी दौरान उनकी नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े एक शव पर गई. शव का सिर पूरी तरह कुचल चुका था और दोनों हाथ सिर की ओर मुड़े हुए थे. यह दृश्य देखकर ग्रामीण सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही GRP और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH, मुजफ्फरपुर भेज दिया.

रेलवे I-card से हुई पहचान, ट्रेन से गिरने की जताई जा रही आशंका

जब पुलिस ने शव की तलाशी ली, तो उसके पास से एक रेलवे आईकार्ड बरामद हुआ. इसी से मृतक की पहचान हुई. शुरुआती जांच में पुलिस इसे ट्रेन से गिरकर हुई मौत मान रही है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे हुआ. थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश के अनुसार, शव रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 28 और 30 के बीच मिला. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के बाद ही यह तय हो सकेगा कि यह हादसा था या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है.

दुर्घटना या साजिश? पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

रेलवे ट्रैक के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं किसी ट्रेन से गिरने की घटना रिकॉर्ड हुई है या नहीं. इसके अलावा मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि घटना से पहले उन्होंने किससे बातचीत की थी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

परिजनों की ओर से अब तक नहीं मिली कोई शिकायत

फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत या आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों से बातचीत के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है और उनके मुजफ्फरपुर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version