कोलकाता-लालकुआं स्पेशल ट्रेन में लूटपाट और पथराव, यात्री सहमे

Looting and stone pelting in special train

By LALITANSOO | June 30, 2025 7:31 PM
an image

गोरौल-भगवानपुर स्टेशन के बीच गेट संख्या-24 के पास हुई घटना

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बदमाशों की टीम रात में चल रही, ट्रेनों को निशाना बना कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रविवार की रात गाड़ी संख्या-05059 कोलकाता-लालकुआं स्पेशल ट्रेन में गोरौल-भगवानपुर स्टेशन के बीच गेट संख्या-24 के पास बदमाशों ने ट्रेन को तीन बार वैक्यूम कर रोका और एसी-2, एसी-3 के साथ स्लीपर कोच के यात्रियों का सामान लूट लिया. इस दौरान ट्रेन मैनेजर और कोच अटेंडेंट को पथराव का भी सामना करना पड़ा, जिसमें कोच अटेंडेंट को मामूली चोटें आयी. घटना के कारण स्पेशल ट्रेन करीब एक घंटे तक वहीं फंसी रही, जिससे पीछे से आ रही पूर्वांचल एक्सप्रेस को घोसवर में रोकना पड़ा. वैक्यूम क्लियर होने के बाद स्पेशल ट्रेन को हाजीपुर में करीब तीन बजे रोका गया. कंट्रोल को सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों से पूछताछ की और अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया. अनिल कुमार केसरी ने इस घटना के बारे में रेल मंत्रालय तक से शिकायत की है. इससे पहले शनिवार की आधी रात पहली घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के पास घटी. कोलकाता से गोरखपुर जाने वाली 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस में वैक्यूम कर कई यात्रियों का मोबाइल और सामान लेकर उतर गए. रेल एसपी वीणा कुमारी ने दो ट्रेनों में हुई इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए मुजफ्फरपुर और हाजीपुर दोनों जीआरपी थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है.

यात्री का 18 हजार कैश गायब, एफआइआर दर्ज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version