Love Affair: आधी रात घर के पीछे शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, लड़की के पिता ने पहले की पिटाई फिर करा दी शादी

Bihar News: आधी रात को एक प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर गया. दोनों को छुपकर बात करते लड़की के पिता ने देख लिया. इसके बाद युवक की जमकर पिटाई हुई और फिर बाद में दोनों की शादी करा दी गई. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 23, 2025 2:41 PM
feature

Love Affair: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की लड़की के पिता ने जमकर पिटाई कर दी. हैरानी की बात तो यह रही कि इसके बाद प्रेमी जोड़े की शादी भी करा दी. मामला जिले के बरियारपुर थानाक्षेत्र का है. युवक का नाम मयंक है और प्रेमिका का नाम फैंसी बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शुक्रवार की रात करीब 11 बजे प्रेमी अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था. घर के पीछे दोनों चुपके से मिल रहे थे. दोनों की बातचीत हो रही थी. इसी बीच महिला के पिता सचिंद्र सिंह ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद परिजनों को बुलाया. ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. उसके बाद युवक की जमकर पिटाई की. लात-घूसे से जमकर मारा. मौके पर हंगामा शुरू हो गया. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. हंगामे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन इसी बीच दोनों में समझौता हो गया और लोगों ने मिलकर दोनों की शादी करा दी. फिर पुलिस को वापस जाना पड़ा. बता दें, फैंसी का पहला पति मंदबुद्धि था, इसलिए उसे छोड़ दिया था. शादी के महज 6 महीने बाद से ही युवति मायके में रह रही है. उससे तलाक भी नहीं हुआ है. हालांकि, दोनों की शादी कराने के बाद परिजनों ने युवति को मयंक के साथ उसके घर भेज दिया है. 

6 महीने बाद ही लौट आई मायके

जानकारी के अनुसार, फैंसी की पहली शादी 2022 में महुआ गांव के रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी के बाद महिला को पता चला कि लड़के की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. यह जानने के बाद शादी के महज 6 महीने बाद ही महिला अपने मायके लौट आई. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक साल पहले फैंसी की मुलाकात मयंक से हुई थी. दोनों बाजार में एक दूसरे से मिले थे. मयंक मनियारी थानाक्षेत्र के मरीचा गांव का रहने वाला है. लड़की के घर से मयंक के गांव की दूरी 10 किलोमीटर है. बता दें, कानून के अनुसार, पहले पति से बिना तलाक लिए दूसरी शादी करना कानूनन अपराध है. इसमें सजा भी हो सकती है.

एसपी का बयान 

वहीं इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि शुक्रवार की रात एक लड़का अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. घर वालों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद काफी हंगामा हुआ. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि दोनों शादी करना चाहते हैं. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई. दोनों की सहमति से शादी हुई है. किसी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया है.  

ALSO READ: छोटी सी चिंगारी ने ट्रक को कर दिया खाक! जानिए कचरे के ढेर से ट्रक तक कैसे पहुंची आग?

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version