Love Affair: लिव इन रिलेशनशिप में चार साल तक रहीं एमफिल की छात्रा, अब प्रेमी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Love Affair: हम कभी सुनते थे कि प्यार पवित्र होता है, लेकिन वर्तमान समय में कहीं न कहीं इसका स्वरूप बदल गया है. वर्तमान पीढ़ी के युवा इस सिद्धांत से भटक कर अब प्यार का अर्थ बदल चुके हैं.

By Radheshyam Kushwaha | April 24, 2025 6:43 AM
feature

Love Affair: मुजफ्फरपुर में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ चार साल तक यौन शोषण करने की शिकायत दर्ज कराई. एमफिल की छात्रा का कहना है कि लिव इन रिलेशनशिप में रहकर चार साल तक यौन शोषण करने के बाद अब उसका प्रेमी धोखा दे रहा है. मुसहरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसके साथ मंदिर में प्रेम विवाह भी कर चुका है. लेकिन, उसको सार्वजनिक रूप से अपनाने व घर में ले जाकर रखने से इनकार कर रहा है. मामले को लेकर पीड़ित छात्रा ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मीनापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अपने प्रेमी को आरोपी बनाया है.

मंदिर में प्रेम विवाह करने का आरोप

प्राथमिकी में उसने बताया है कि आरोपी भी उसके साथ एमफिल में पढ़ाई करता था. इस दौरान उनकी दोस्ती हुई. 2019 से 2022 तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे. इस दौरान उससे मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया. अब उसको साथ रखने से इनकार कर रहा है. जब वह घर ले जाने का दबाव बनाया तो उसके साथ मारपीट किया. पुलिस में शिकायत करने पर उसको हत्या की धमकी दी. उसके हॉस्टल के अंदर आकर मारपीट किया गया. थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

खबर-2: शादी का झांसा देकर कर दिया गर्भवती

पटना एक निजी कंपनी में काम करने वाली विवाहिता युवती ने एक निजी कंपनी के कर्मी पर शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण करने व गर्भवती करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही युवती ने कंकड़बाग थाने में निजी कंपनी के कर्मी के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है. पुलिस आरोपों के बाबत जांच कर रही है. युवती ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसकी जान पहचान कुम्हरार इलाके में पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से हुई थी. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत होती थी. इसी बीच मेरी शादी हो गयी और ससुराल में रहने के क्रम में ही वह मुझसे मिला और शादी करने का वादा किया. इसके बाद वह ससुराल से उसके पास आकर पति-पत्नी की तरह रहने लगे. इस दौरान शारीरिक संबंध बनाया और वह जब गर्भवती हो गयी तो उसने शादी से इंकार कर दिया. युवती ने पुलिस को यह भी बताया है कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने केस दर्ज किये जाने की पुष्टि की और बताया कि आरोपों के बाबत जांच की जा रही है.

Also Read: PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री आज बिहार को देंगे सौगात, अमृत भारत और पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version