Love: अपनी मर्जी से घर से भागे हैं, केस नहीं कीजिए… 17 साल की किशोरी ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

Love: एक नाबालिग लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो भेजकर अपने प्रेमी के बचाव में पुलिस से गुहार लगाई है.

By Radheshyam Kushwaha | March 27, 2025 9:14 PM
an image

Love: मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले से 23 मार्च को लापता हुई 17 साल की छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पुलिस को भेजा है. 22 सेकेंड के वीडियो में छात्रा ने कहा है कि हम अपनी मर्जी से घर से आये हैं. हम शादी करना चाहते हैं. प्लीज, आप लोग केस नहीं कीजिएगा. न मेरी फैमिली या लड़के के परिवार पर.

लड़की लाल रंग का सूट पहने है. अपने सिर पर दुपट्टा डाले हुए है. ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि लड़की की बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लड़की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी भेजा है. हालांकि, पुलिस उनकी जन्म तिथि के सत्यापन को लेकर स्कूल से संपर्क साधी है.

बेटे ने बताया, घर में नहीं है दीदी

ब्रह्मपुरा थाने में 24 मार्च को 17 साल की नाबालिग छात्रा के पिता ने बताया था कि 23 मार्च की रात वे लोग अपने परिवार के साथ घर में सोये हुए थे. रात्रि दो बजे उनके बेटे ने उन्हें उठाया और कहा कि दीदी घर में नहीं है. काफी खोजबीन की लेकिन, बेटी का कुछ पता नहीं चल सका. बताया कि घर के पास के ही मोहल्ले के दो लोग उनकी बेटी को धमकी देते थे कि तुम्हारे पिता की हत्या करके फेंक देंगे. आरोपी के घर पर पता लगाने गये तो बोला कि उसकी बेटी पटना में है. उसका मित्र भी फरार है. सभी आरोपियों ने शादी की नीयत या फिर बेचने के लिए बेटी को अगवा कर लिया है.

Also Read: Darbhanga Airport: दरभंगा हवाई अड्डा से रोजाना 22 विमानों की होगी आवाजाही, समर शेड्यूल जारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version