मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के महाराजी पोखर से लापता प्रेमी जोड़े की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए युवक के जिम ट्रेनर दोस्त को पुरानी बाजार इलाके से हिरासत में लिया है. बताया ्जा रहा है कि युवक और उसका जिम ट्रेनर काफी घनिष्ठ मित्र हैं. पुलिस ने युवक के मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर पुलिस की जांच जिम ट्रेनर तक पहुंची. गुरुवार की सुबह पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे पकड़ा. थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी. नगर थानेदार सरत कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आयी हैं. प्रेमी जोड़े को अंतिम बार महाराजी पोखर के आसपास देखा गया था इधर, दोनों के परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. परिजनों ने जल्द से जल्द प्रेमी जोड़े को तलाशने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें