मां छिन्नमस्तिका मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड में होगा शामिल

मां छिन्नमस्तिका मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड में होगा शामिल

By Prabhat Kumar | April 17, 2025 9:03 PM
an image

मंदिर की संपत्ति को लेकर पुजारी और अन्य लोगों के बीच विवाद धार्मिक न्यास बोर्ड ने मंदिर की संपत्ति का विस्तृत ब्योरा मांगा था मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी स्थित प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर को अब धार्मिक न्यास बोर्ड में शामिल करने की कवायद तेज हो गयी है. दरअसल, पिछले कई महीनों से मंदिर की संपत्ति को लेकर पुजारी और अन्य लोगों के बीच विवाद चल रहा है. इसी को देखते हुए धार्मिक न्यास बोर्ड ने मंदिर की संपत्ति का विस्तृत ब्योरा मांगा था, ताकि इसे बोर्ड के अधीन लाया जा सके. इस दिशा में कार्रवाई करते हुए कांटी के अंचलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) पश्चिम को मंदिर की संपत्ति से संबंधित पूरी रिपोर्ट भेज दी है. एसडीओ ने इस रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए अपनी रिपोर्ट अपर समाहर्ता, राजस्व को भेज दी है. सीओ द्वारा संपत्ति से संबंधित दो अलग-अलग रिपोर्ट सौंपी गई हैं. पहली रिपोर्ट में सर्वेधारी का नाम, खाता, खेसरा नंबर और रकबा का उल्लेख है, जबकि दूसरी रिपोर्ट में जमाबंदी धारक के नाम के साथ संपत्ति का पूरा विवरण दिया गया है. अब धार्मिक न्यास बोर्ड इन दोनों रिपोर्टों का गहन आकलन करेगा. इसके बाद ही मंदिर को बोर्ड में शामिल करने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. इस कदम से मंदिर की संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद के समाप्त होने और व्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद जताई जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version