मुजफ्फरपुर. अहियापुर पुलिस ने 40 पुड़िया स्मैक के साथ सहबाजपुर के ननकी सहनी के पुत्र धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ के बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि स्मैक की खरीद-बिक्री की सूचना मिलने पर गश्ती पदाधिकारी को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस गाड़ी को देखकर भाग रहे युवक को गश्ती पदाधिकारी खदेड़ कर पकड़ा. तलाशी लेने के दौरान उसके पॉकेट से मादक पदार्थ और मोबाइल बरामद किया. हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान धर्मेंद्र ने विजयी छपरा के विकास सहनी द्वारा विक्री करने के लिए मादक पदार्थ दिए जाने की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस के बयान पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. विकास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें