दाउदपुर कोठी व पुलिस लाइन चौक के पास बनाया शिकार

पागल कुत्ते ने घंटे भर में आठ लोगों को काटा

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:24 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

दाउदपुर कोठी व पुलिस लाइन चौक के पास आवारा कुत्ते ने सुबह घंटे भर में आठ से अधिक लोगों को काट लिया. अचानक से हुए हमले से लोग दहशत में थे. सदर अस्पताल में आठों लोगो ने एंटीरेबिज का इंजेक्शन लगाया. इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी इस कुत्ते के शिकार लोग इलाज कराने पहुंचे. शनिवार सुबह एक पागल कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को अपना शिकार बनाया. सुबह रौशन साह को पहले काटा. कुछ दूर में 26 साल के पवन कुमार व उसके साथ संदीप कुमार को उसने काट लिया. घर के सामने खड़े कुमोद चौधरी को भी उसने निशाना बना लिया. इधर, पुलिस लाइन चौक पर चाय पी रहे पांच लोगों को कुत्ते ने काट लिया. पहले कुत्ते ने एक युवक के पैर को नोच डाला, फिर कुत्ता वहां सामने खड़े, मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों को भी शिकार बनाया. गुजर रहे मवेशियों को भी नहीं छोड़ा. उनके जबड़े पर काट दिया. चिकित्सकाें की माने तो अगस्त से नवंबर कुत्तों के प्रजनन काल का समय होता है. इस दौरान गांव व शहर में आवारा कुत्तों की संख्या अचानक बढ़ जाती है. इसी दौरान कुत्ते पागल भी हो जाते हैं और लोगों को शिकार बनाते हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version