176 स्थानों पर हुआ महिला संवाद, 45 हजार से अधिक आधी अबादी की भागीदारी

Mahila Samvad was held in 176 places

By Prabhat Kumar | April 23, 2025 8:09 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के 16 प्रखंडों के 32 स्थानों पर महिला संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस कार्यक्रम के तहत, एक डिजिटल रथ के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं को महिलाओं को दिखाया गया. इसके पश्चात, महिलाओं से बातचीत कर उन्हें योजनाओं से मिल रहे लाभों की जानकारी ली गयी और साथ ही, उनकी आकांक्षाओं को भी डिजिटल रूप से दर्ज किया गया. इन सुझावों को संबंधित अधिकारियों और राज्य कार्यालय को भेजा जायेगा, ताकि समस्याओं का जल्द समाधान हो सके. महिलाओं ने गांव में सड़क, बिजली, पानी, आवास और पेंशन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ-साथ नई योजनाओं में सुधार संबंधी अपने विचार भी साझा किए. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकर प्रसन्नता व्यक्त की. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी पहुंचकर महिलाओं को चमकी बुखार के बारे में जागरूक किया. अन्य विभागों के कर्मियों ने भी संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों को आवश्यक जानकारियां प्रदान कीं. सभी महिलाओं को एक लीफलेट दिया गया, जिसमें उनके उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी है. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री का संदेश पत्र भी महिलाओं में वितरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी 16 प्रखंड परियोजना प्रबंधक, हजारों जीविका दीदी और जीविका कर्मी उपस्थित रहे. अब तक जिले में 176 स्थानों पर महिला संवाद आयोजित किया जा चुका है, जिसमें 45,000 से अधिक महिलाओं ने भागीदारी की है. यह पहल गांव के विकास के लिए महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और सुझावों को महत्व देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version