मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के 16 प्रखंडों के 32 स्थानों पर महिला संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस कार्यक्रम के तहत, एक डिजिटल रथ के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं को महिलाओं को दिखाया गया. इसके पश्चात, महिलाओं से बातचीत कर उन्हें योजनाओं से मिल रहे लाभों की जानकारी ली गयी और साथ ही, उनकी आकांक्षाओं को भी डिजिटल रूप से दर्ज किया गया. इन सुझावों को संबंधित अधिकारियों और राज्य कार्यालय को भेजा जायेगा, ताकि समस्याओं का जल्द समाधान हो सके. महिलाओं ने गांव में सड़क, बिजली, पानी, आवास और पेंशन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ-साथ नई योजनाओं में सुधार संबंधी अपने विचार भी साझा किए. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकर प्रसन्नता व्यक्त की. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी पहुंचकर महिलाओं को चमकी बुखार के बारे में जागरूक किया. अन्य विभागों के कर्मियों ने भी संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों को आवश्यक जानकारियां प्रदान कीं. सभी महिलाओं को एक लीफलेट दिया गया, जिसमें उनके उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी है. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री का संदेश पत्र भी महिलाओं में वितरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी 16 प्रखंड परियोजना प्रबंधक, हजारों जीविका दीदी और जीविका कर्मी उपस्थित रहे. अब तक जिले में 176 स्थानों पर महिला संवाद आयोजित किया जा चुका है, जिसमें 45,000 से अधिक महिलाओं ने भागीदारी की है. यह पहल गांव के विकास के लिए महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और सुझावों को महत्व देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
संबंधित खबर
और खबरें