मां-बेटे की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी पताही से गिरफ्तार

हत्या के बाद से पुलिस लगातार उसके ठिकाने पर रेड कर रही थी. लेकिन, वह गिरफ्तारी से बचने के लिए राजस्थान भाग गया था.

By Anuj Kumar Sharma | March 24, 2025 9:05 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के पताही हरि में हुई जानकी देवी व उनके बेटे रोहित की गोली मारकर हत्या करने के मामले में, मुख्य आरोपी अमर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पताही इलाके से की गयी है. हत्या के बाद से पुलिस लगातार उसके ठिकाने पर रेड कर रही थी. लेकिन, वह गिरफ्तारी से बचने के लिए राजस्थान भाग गया था. थानेदार अस्मित कुमार को रविवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि डबल मर्डर का मुख्य आरोपी पताही में आया है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी अमर कुमार को दबोच लिया. इस कांड में दो नामजद आरोपी विनोद साह व दशरथ साह पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. वहीं, हेमलता अभी फरार है. पुलिस उसका कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट ले चुकी है. फरार रहने की स्थिति में इश्तेहार लेकर कुर्की की कार्रवाई करेगी.

चेन्नई में छिपी है हेमलता

पुलिस को सूचना मिली है कि हेमलता चेन्नई में किसी रिश्तेदार के यहां छिपी है. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मां-बेटे की हत्या में फरार मुख्य आरोपी को पताही इलाके से दबोचा गया है. पूछताछ में उसने बताया कि कि वह हत्या के बाद हथियार को जंगल में फेंक कर भाग गया था. वहां से भगवानपुर पहुंचा. बस में बैठकर पटना जंक्शन गया. वहां से फिर राजस्थान चला गया.गिरफ्तारी के डर से वहां तीन महीने तक छिपकर रहा.पुलिस उसके पीछे पहुंची थी. लेकिन, ठिकाना बदल लिया था. रविवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि वह पताही में देखा गया है. इसके बाद छापेमारी कर दबोच लिया गया. इस हत्याकांड में जेल भेजे गए तीनों आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट दायर करके स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा की जाएगी.

गोली मारकर कर दी थी हत्या

सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि गांव में चार दिसंबर, 2024 की शाम छह बजे जानकी व उनके बेटे रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जानकी की गोतनी कृष्णा देवी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें पड़ोसी विनोद साह, अमर कुमार, हेमलता व दशरथ साह को नामजद आरोपी बनाया गया था. हत्या के पीछे की वजह यह बतायी गयी थी कि हेमलता व विनोद साह अपने घर से मादक पदार्थ व शराब की अवैध धंधा करते हैं. इस वजह से उनके घर में असामाजिक व आपराधिक लोग आते-जाते थे. इसका जानकी व रोहित विरोध करते थे. इसी के प्रतिशोध में चारों आरोपियों ने गोली मार कर दोनों की हत्या कर दी थी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version