हत्या कर जंगल में फेंक दिया था हथियार
पुलिस टीम ने सूचना मिलने के बाद छापेमारी करके आरोपी अमर कुमार को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कि वह हत्या के बाद हथियार को जंगल में फेंक दिया. वहां से भागकर भगवानपुर पहुंचा. बस में बैठकर पटना जंक्शन गया. वहां से राजस्थान चला गया. गिरफ्तारी के डर से वहां तीन महीने तक छिपकर रहा. पुलिस उसके पीछे पहुंची थी. लेकिन, ठिकाना बदल लिया था. रविवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि वह पताही इलाके में देखा गया है. इसके बाद छापेमारी कर दबोच लिया गया. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया है कि मां- बेटे की हत्या में फरार चल रहा मुख्य आरोपी पताही इलाके से दबोचा गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने 10225 शिक्षकों का किया तबादला, इस दिन से होगा स्कूलों का आवंटन, देखें लिस्ट
दो आरोपी पहले की कर चुके हैं सरेंडर
डबल मर्डर कांड में दो नामजद आरोपी विनोद साह और दशरथ साह पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. वहीं, हेमलता देवी अभी भी फरार चल रही है. पुलिस उसका कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट पहले ही ले चुकी है. फरार रहने की स्थिति में इश्तेहार लेकर कुर्की की कार्रवाई करेगी. पुलिस को सूचना मिली है कि हेमलता देवी चेन्नई में अपने किसी रिश्तेदार के यहां छिपी हुई है. इस हत्याकांड में जेल भेजे गए तीनों आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट दायर करके स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा की जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बीजेपी का बदला हुआ पूरा, पकड़ ली राजद की बड़ी गलती, इफ्तार पार्टी कार्ड में लालू यादव का नाम गलत