खास बातें
-अवैध तरीके से इ-टिकट बेचने वाले धरे जायेंगे-पर्सनल आइडी पर इ-टिकट बनाकर बेच रहे हैं
मुजफ्फरपुर.
रेलवे अवैध तरीके से इ-टिकट की बिक्री व कालाबाजारी को लेकर धर-पकड़ तेज करेगा. हाल ही में शहर से लेकर आसपास के इलाके में ऐसे दुकान संचालकाें को लेकर आरपीएफ से शिकायत की गयी है. भगवानपुर, जीरोमाइल के अलावा रेवा रोड, मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड सहित कई जगहों से ऐसी शिकायत सामने आयी हैं, बताया गया है कि टिकट जारी करने के बाद एक टिकट पर सात सौ से हजार रुपये अधिक संचालक वसूल रहे हैं. मामला सामने आने के बाद आरपीएफ इस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से शिकायत दर्ज करते हुए आरपीएफ सोनपुर मंडल को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है. मामले में मुजफ्फरपुर आरपीएफ को जानकारी दी गयी है. इसको लेकर विशेष टीम का भी गठन किया गया है.पहले भी जिले में कई बार हो चुकी है कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है