मंडी भाव: गेहूं के रेट में उतार चढ़ाव जारी, जानिए 17 अप्रैल का ताजा भाव

Mandi Bhav: बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को गेहूं की फसल में भारी नुकसान हुआ है. वहीं, मंडियों में गेहूं के भाव में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते एक सप्ताह से गेहूं के भाव में बदलाव जारी है. जानिए आज मंंडी में कितने का बिक रहा है गेहूं?

By Aniket Kumar | April 17, 2025 12:21 PM
an image

Mandi Bhav: गेहूं के भाव में इन दिनों रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी तेजी तो कभी मंदी का दौर जारी है. इस बीच किसानों को काफी परेशानी हो रही है. ताजा मंडी भाव जानना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है. इसलिए प्रभात खबर आपको एक ही जगह पर अलग-अलग मंडियों के गेहूं के भाव को आप तक पहुंचा रहा है. आज हम जानेंगे कि देश के अलग-अलग मंडियों में 17 अप्रैल को गेहूं का क्या रेट है? 

मुजफ्फरपुर मंडी का भाव

मंडी भाव की जानकारी देने वाली वेबसाइट के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर की मंडी में आज यानी 17 अप्रैल को गेहूं का भाव 2640 रुपए/क्विंटल है. गेहूं आज न्यूनतम 2600 रुपए और अधिकतम 2800/क्विंटल के भाव से बिक रहा है. वहीं बीते एक सप्ताह की बात करें तो भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

सीहोर मंडी (मध्यप्रदेश) का भाव

फसलअधिकतम भावमध्यम भावन्यूनतम भाव

बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

बेमौसम बारिश ने मीनापुर प्रखंड और इसके आसपास के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है. ऐसे में बीते दिनों हुई बारिश के कारण गेहूं को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, बारिश और तेज हवा के कारण किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है. खेत में पड़ी गेहूं की फसल से बेहतर उपज मिलने की उम्मीद धराशायी हो गई है. कृषि के जानकारों की मानें तो गेहूं पक जाने के बाद अगर बारिश होती है तो गेहूं के दाने काले पड़ने लगते हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. हालांकि, ओलावृष्टि नहीं होने से किसानों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी फसल को बचाना है.

ALSO READ: CM Nitish Gift: किसानों की बल्ले-बल्ले! अब खेती के लिए सरकार देगी पैसा, कमाई भी दोगुनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version