:: सीबीआइ रेड के बाद डीआरएम सख्त :
: अनंत स्टेशन पर शौचालय की कमी को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया
::
कहा-भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सीबीआई कोई भी जानकारी मांगती है तो वह पूर्ण सहयोग करेंगे. उन्होंने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. निरीक्षण के दौरान सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों के प्रमुख और मुजफ्फरपुर स्टेशन के एरिया मैनेजर रविशंकर महतो भी डीआरएम के साथ मौजूद रहे. गौरतलब है कि एक मई को सीबीआई की एसीबी टीम ने नारायणपुर अनंत और गड़हारा स्टेशन के कैरेज एंड वैगन विभाग में 11 घंटे तक छापेमारी कर तीन साल के रिकॉर्ड जब्त किये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है