फोटो दीपक दो घंटे की परीक्षा में एक सौ वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देना था वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की ओर से परीक्षा भवन में एलएलएम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक हुई. इसमें एक सौ से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. दो घंटे में अभ्यर्थियों को एक सौ प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर देना था. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-एक अंक निर्धारित थे. परीक्षा शांतिपूर्ण रही. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इंडियन पीनल कोड की भारतीय न्याय संहिता (भारतीय न्याय संहिता) में परिवर्तित धाराओं के बारे में प्रश्न पूछे गये थे. रोमिता ने बताया कि संसद, संविधान, राष्ट्रपति व उच्चतम न्यायालय में से कौन सर्वोपरि है? संविधान सभा का गठन कब हुआ था समेत कई प्रश्न भारतीय संविधान से पूछे गये थे. भारत की पहली महिला राज्यपाल का नाम, भारत की सबसे ऊंची मूर्ति, देश में राज्यों की कुल संख्या जैसे प्रश्नों को आसानी से हल किया. अधिकतर अभ्यर्थियों ने बताया कि ज्यादातर प्रश्न लीगल सेक्शन से पूछे गये थे. 90 से 95 प्रश्नों का उत्तर दिया है. कुछ अभ्यर्थियों ने शत प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर देने की बात कही. बता दें कि 40 सीटों पर दाखिले को लेकर यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है. परिणाम जारी होने के बाद मेधा सूची के आधार पर नामांकन लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें