दीपक – 44
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विभागाध्यक्ष प्रो राकेश मोहन ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अनुपस्थित शोध छात्रों को शीघ्र ही एक मौका और दिया जायेगा. यदि वे पुन: अनुपस्थित रहते हैं या उनके शोध कार्य का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहता है तो डीआरसी उनके रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की अनुशंसा कर सकती है. इस मौके पर डीआरसी के सदस्य डाॅ विपुल वैभव व डाॅ निक्की भी उपस्थित थे.
सेवानिवृत्त प्राध्यापक भी करा रहे शोध :
विवि अनुदान आयोग के वर्ष 2016 के रेगुलेशन के अनुसार अवकाश प्राप्त शिक्षक गाइड नहीं बन सकते. कुछ वरिष्ठ प्रोफेसर रिटायरमेंट से कुछ समय पूर्व ही रजिस्ट्रेशन करवा कर कई शोध छात्र अपने निर्देशन में शोध कराना शुरू कर दिया. कई प्राध्यापक तो ऐसे हैं जिनके निर्देशन में मानक से अधिक छात्र पंजीकृत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है