विवाहिता ने लगाया ससुरालवालों पर मारपीट कर हत्या करने के प्रयास का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

विवाहिता ने लगाया ससुरालवालों पर मारपीट कर हत्या करने के प्रयास का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

By CHANDAN | July 12, 2025 8:25 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर करजा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर कमरे में कैद कर फांसी लगाकर हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि उसकी शादी 14 सितंबर 2024 को हुई थी. शादी में उसके पिता ने उपहार स्वरूप नकदी, आभूषण व फर्नीचर दिया था. शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुराल के लोग दहेज में बाइक की डिमांड करने लगे. इनकार करने पर उसको तरह- तरह से प्रताड़ित किया जाता था. कमरे में बंद कर भूखा रखा जाता था. इस बीच वह पांच माह की गर्भवती हो गयी. बीते एक जुलाई को सभी ससुराल वालों ने उसकी हत्या की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली. कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा. उसने मायके में फोन कर घटना की जानकारी दी. उसके माता- पिता उसके ससुराल आये तो देखा कि सभी आरोपी पंखे में फंदा लगाकर उसको लटकाने की कोशिश कर रहे थे. खिड़की से वे लोग शोर मचाये तब जाकर उसकी जान बची. परिवार वालों ने पहले उसको इलाज के लिए मड़वन हॉस्पिटल में ले गए. पूर्व में भी उसकी दो बार हत्या की साजिश रची गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version