Muzaffarpur : विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, फंदे से लटका मिला शव

Muzaffarpur : विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, फंदे से लटका मिला शव

By ABHAY KUMAR | August 4, 2025 9:56 PM
an image

मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के गवसरा वार्ड नंबर- तीन में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ वही एफएसएल की टीम जांच कर नमूना ले गयी़ मृतका की पहचान गवसरा निवासी मो आरिफ की 22 वर्षीया पत्नी गुलशाद के रूप में हुई. वह एक बच्चे की मां थी़ बताया गया कि गुलशाद का मायका मध्य प्रदेश में है. उसका पति बाहर रहकर मजदूरी करता है. एसआइ बालेश्वर राणा ने बताया कि शव के गले पर फंदे का निशान था. मृतका का शव झोपड़ी में दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था़ वहीं मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गयी है. पुलिस को ससुराल वालों ने बताया कि सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला़ इसके बाद किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो महिला झोपड़ी में दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई थी. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी़ थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़ मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version