मुजफ्फरपुर. ऑल इंडिया अंजुमने तबलीगे इमामे हुसैन की ओर से सोमवार को ब्रह्मपुरा के जलील हुसैन हाउस मे मजलिस आयोजित की गयी. इस मौके पर अबुल फजलील अब्बास का अलम मुबारक किया गया और मौला अली असगर का झूला बरामद किया गया. मजलिस को मौलाना सैयद नेहाल हैदर किबला, मौलाना सैयद इतरात हुसैन नदीम और सैयद तनवीर रजा ने बयान फरमाया. सभी मौलाना ने इमाम हुसैन की शहादत और उनकी जिंदगी पर रोशनी डाली. मजलिस में या हुसैन या हुसैन की सदा गूंजती रही. इस मौके पर दरभंगा के अंजुमन-ए-अलमदड़ी हुसैनी, कमरा मुहल्ला के अंजुमन जफरिया और ब्रह्मपुरा के अंजुमने कारवाने केसा ने मातम पेश किया.
संबंधित खबर
और खबरें