मानसून के बावजूद जुलाई माह में मई जैसी गर्मी का कहर जारी़

May-like heat wreaks havoc in July

By LALITANSOO | July 14, 2025 8:10 PM
an image

पिछले 24 घंटों में 49.4 एमएम हुई वर्षा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्तर बिहार में मानसून की दस्तक के बावजूद जुलाई महीने में भी मई जैसी प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को दिन भर चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे. जनजीवन पर इसका सीधा असर दिख रहा है, लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. हवा की गति नौ किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा की दिशा पुरवा रही. वहीं पिछले 24 घंटों में 49.4 एमएम वर्षा दर्ज की गयी है. जो मानसून की उपस्थिति तो दर्शाती है, लेकिन यह गर्मी से राहत दिलाने में नाकाम साबित हो रही है.

धूप इतनी तेज की बाहर निकलना मुश्किल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version