Muzaffarpur Metro: मेट्रो रूट और स्टेशन के नाम पर मंथन की तैयारी, इस दिन होगा फैसला
Muzaffarpur Metro: मुजफ्फरपुर में प्रस्तावित मेट्रो का रूट क्या होगा और स्टेशनों के नाम क्या होंगे? इस पर चर्चा के लिए 14 दिसंबर को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक होने जा रही है.
By Anand Shekhar | November 30, 2024 10:36 PM
Muzaffarpur Metro: पटना के बाद बिहार के चार और शहरों में मेट्रो रेल चलाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर मुजफ्फरपुर में गतिविधियां तेज हो गई हैं. मेट्रो परिचालन के लिए राइट्स की ओर से तैयार प्रारंभिक सर्वेक्षण रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंप दी गई है. अब इस रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय लेने के लिए 14 दिसंबर को टाउन हॉल में चर्चा होगी. जहां विधायक और वार्ड पार्षद आदि मेट्रो रूट, स्टेशनों के नाम और अन्य तकनीकी पहलुओं पर राइट्स के अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद प्रस्ताव को संशोधित कर औपचारिक मंजूरी के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जाएगा.
क्या होगा मेट्रो रूट और स्टेशन कहां बनेंगे?
राइट्स की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर में दो मेट्रो कॉरिडोर प्रस्तावित हैं, जिनकी कुल लंबाई 21.2 किलोमीटर होगी.
पहले कॉरिडोर का रूट बखरी से रामदयालु नगर तक होगा और इसकी लंबाई 14 किलोमीटर होगी. यह शहर के सबसे व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाकों को जोड़ेगा.
दूसरे कॉरिडोर का रूट एसकेएमसीएच से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक 7.2 किलोमीटर लंबा होगा. इस कॉरिडोर से अस्पताल और रेलवे स्टेशन के बीच यात्रा बेहद आसान हो जाएगी.
मीटिंग में क्या होगा?
मेट्रो स्टेशनों के नाम और उनके स्थान तय किए जाएंगे.
चयनित रूट की व्यवहार्यता और लागत पर चर्चा की जाएगी.
राइट्स की तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप दिया जाएगा.
नगर निगम के पार्षदों और गणमान्य लोगों की मंजूरी के बाद मेट्रो परियोजना के अगले चरण पर काम शुरू होगा.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.