फोटो : दीपक – 4 मुजफ्फरपुर. रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मधु सिंह ने की. इस दौरान नैक मूल्यांकन के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गयी. प्राचार्य ने सभी विभागाध्यक्षों को कहा कि कक्षाओं में छात्राओं की नियमित उपस्थिति हो इसको लेकर उनसे संवाद करें. अभिभावकों से भी बात करें. शिक्षकों की कमी की ओर प्राचार्य का ध्यान आकृष्ट कराया गया. इसपर प्राचार्य ने कहा कि विश्वविद्यालय को इस संबंध में मांग पत्र सौंपा जाएगा. प्राचार्य ने कहा कि अकादमिक गतिविधियां और शोध कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा. एनएसएस की ओर से प्रत्येक शनिवार को स्लिम एरिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बैठक में कॉलेज के सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें