पोर्टल पर आवेदन की तिथि समाप्त, गुरुवार को नामांकन समिति की बैठक में सीटों पर लेंगे निर्णय
कॉलेजों में एक समान फीस की व्यवस्था सख्ती से होगी लागू, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
बीआरएबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गयी. शाम तक करीब 1.60 लाख छात्र-छात्राओं ने पोर्टल पर आवेदन किया था. अब गुरुवार को विवि में नामांकन समिति की बैठक होगी. इसमें सीटों पर निर्णय लिया जायेगा. वहीं कॉलेजों में एक समान फीस की व्यवस्था को सख्ती से लागू करने को लेकर निर्देश दिये जायेंगे. कहा गया है कि सभी कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए एक समान फीस होगा. बैठक में कॉलेजवार सीटों की स्थिति व सीट बढ़ाने के प्रस्ताव को भी रखा जायेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार सीटों का निर्धारण किया जायेगा.जिन विषयों में विद्यार्थियों की अधिक रुचि है, उसमें सीटों की संख्या बढ़ाने पर भी निर्णय लिया जायेगा. पिछले सत्र में कुछ कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाई गयी थी. ऐसे में नये सत्र में सीटों की वृद्धि प्रभावी होगी या नहीं इसपर भी चर्चा के बाद निर्णय होगा. अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि 19 जून को नामांकन समिति की बैठक होनी है. आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. उम्मीद है कि 22-23 जून तक मेधा सूची जारी कर दी जायेगी.
आवंटित कॉलेज में लेना होगा नामांकन
140 कॉलेजों में तीन लाख से अधिक सीटें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है