डांटते हुए पिता ने कहा घर छोड़ दो तो नाबालिग लड़की पहुंच गयी जंक्शन

minor girl reached junction

By LALITANSOO | May 5, 2025 8:17 PM
feature

आरपीएफ व स्टेशन प्रबंधन की टीम ने काफी समझाया

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पारिवारिक विवाद के चलते एक नाबालिग लड़की के घर छोड़ने और मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचने से सोमवार को अजीब स्थिति पैदा हो गयी. बताया जा रहा है कि पिता द्वारा कथित तौर पर घर छोड़ने के लिए कहे जाने के बाद, नाबालिग गुस्से में घर से निकल गयी और सीधे रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. इसी बीच, लड़की का भाई और बुआ भी उसे ढूंढते हुए जंक्शन पहुंच गये. उन्होंने लड़की को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह घर वापस जाने को तैयार नहीं थी. हो-हल्ला होने पर आरपीएफ की टीम ने उसे समझाया, वहीं सूचना मिलने पर स्टेशन प्रबंधन की टीम ने भी समझाने के साथ ही जीआरपी को सूचित किया. दोपहर के समय स्टेशन पर इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के चलते करीब डेढ़ घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई थी. बताया गया कि काफी समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार नाबालिग लड़की अपने भाई और बुआ के साथ घर वापस जाने के लिए राजी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version