मुजफ्फरपुर: महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी पड़ी भारी, दो युवक गिरफ्तार, दी थी वर्दी उतरवाने की धमकी
मुजफ्फरपुर: जिले में महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करना और वर्दी उतरवाने की धमकी देना समस्तीपुर जिले के वैनी ओनी पूसा निवासी मो.वसिम और मो.सहनवाज को भारी पड़ गया. महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करने और सरकारी काम में बांधा डालने के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
By Prashant Tiwari | June 29, 2025 8:54 PM
मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जुब्बा सहनी पार्क के सामने वाहन जांच के दौरान रुकने का इशारा करने पर दो बाइक सवार युवकाें ने महिला पुलिस कर्मी के साथ बदसलूकी की. पहले तो रुकने की जगह गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की. जब पुलिस कर्मी ने आगे उसे पकड़ा तो महिला पुलिसकर्मी रंशु कुमारी का हाथ मरोड़ दिया. गाली दी और कहा कि वर्दी उतरवाने की धमकी दी.
भागने के दौरान गिरे दोनों युवक
इस दौरान अन्य पुलिस कर्मी को आता देख दोनों युवक भागने लगे. तभी बाइक का नियंत्रण बिगड़ा और वे वहीं पर गिर गये. पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ा. बाइक चला रहे युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के वैनी ओनी पूसा निवासी मो.वसिम और मो.सहनवाज के रूप में की गयी है.
उनके पास बाइक का पेपर भी नहीं था. पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को संतोषजनक उत्तर भी नहीं दिया. ऐसे में महिला पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार और सरकारी कार्य में बाधा की धारा में मिठनपुरा थाने में महिला पुलिस कर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.