खराब खाना मिलने पर देर रात एमआइटी छात्रों ने किया हंगामा

खराब खाना मिलने पर देर रात एमआइटी छात्रों ने किया हंगामा

By Navendu Shehar Pandey | April 23, 2025 1:10 AM
an image

मुजफ्फरपुर. एमआइटी में खराब खाने की शिकायत का मामला सामने आया है. मंगलवार की देर रात बीटेक के फाइनल ईयर की विद्यार्थियों ने कॉलेज में हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि लंबे समय से बेहतर गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. फाइनल ईयर के लिए छात्रावास में करीब 90 से अधिक विद्यार्थी रहते हैं. लेकिन केवल 20 छात्रों के लिए ही भोजन आता है.

पिछले दिनों कि शिकायत को लेकर उन्होंने प्राचार्य से मुलाकात की थी. छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी करते हुए मेस का संचालन बेहतर तरीके से किया जाएगा, लेकिन काफी दिनों के बाद इस दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है. प्रभारी प्रचार ने बताया कि उनकी समस्याओं से कॉलेज प्रशासन जल्द ही निर्णय लेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version