एमआइटी बनेगा तिरहुत का खेल हब, 13.5 एकड़ में तैयार होगा प्रमंडलीय खेल मैदान

MIT will become the sports hub of Tirhut

By Prabhat Kumar | March 19, 2025 7:33 PM
an image

एमआइटी बनेगा तिरहुत का खेल हब, 13.5 एकड़ में तैयार होगा प्रमंडलीय खेल मैदान

तकनीकी शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित संस्थान एमआइटी जल्द ही तिरहुत प्रमंडल का खेल हब भी बन जायेगा. खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 13.5 एकड़ में प्रमंडलीय खेल मैदान के साथ मल्टीपर्पस बिल्डिंग व अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा. जिला प्रशासन ने इस योजना की स्वीकृति के लिए विभाग को भेज दिया है. दरअसल, सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. इसके मद्देनजर भारत सरकार ने खेलो इंडिया के अंतर्गत खेल अवसंरचना विकास कार्यक्रम शुरू किया है. इसके अंतर्गत इंटीग्रेटेड खेल हब बनाया जा रहा है.

शहर के अन्य मैदानों का भी होगा विकास

इसके अलावा शहर में स्थित सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सिकंदरपुर स्टेडियम परिसर, खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान और जिला स्कूल का मैदान भी शामिल हैं. इन सभी मैदानों पर विभिन्न खेलों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा.

हर पंचायत में खेल मैदान

राज्य योजना से हर पंचायत में खेल मैदान तैयार हो रहा है. इसके जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारा जायेगा. इन खेल मैदानों को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना से विकसित किया जा रहा है. जिले में कुल 387 खेल मैदानों का निर्माण हो रहा है. इस पर लगभग 35.57 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.

क्षेत्रफल के अनुसार होंगे खेल मैदान

क्षेत्रफल के अनुसार सभी पंचायतों में खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं. एक एकड़ से नीचे, एक से डेढ़ एकड़ और चार एकड़ तक के क्षेत्रफल वाले खेल मैदानों को तैयार किया जा रहा है. क्षेत्रफल के अनुसार ही उनमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल मैदान के अलावा रनिंग ट्रैक का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version