बंदरा़ गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले पियर निवासी व दिवंगत समाजवादी नेता रामदेव महतो की 20वीं पुण्यतिथि मनायी गयी़ इस अवसर पर गायघाट के विधायक निरंजन राय ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उनकी प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ा कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विधायक श्रीराय ने कहा कि रामदेव महतो ने हमेशा गरीबों-शोषितों के हक की लड़ाई लड़ते थे. सेना से रिटायर होने के बाद वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय हो गये. इसी दौरान वे समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष भी बने. उनका निधन मात्र 54 साल की उम्र में हो गया, तबसे उनकी पत्नी मीना महतो जी समाजसेवा में लगी रही़ इससे हम सबको इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर राजद के जिला उपाध्यक्ष चंदेश्वर कुशवाहा, जिला महासचिव विनय कुमार यादव, उमेश कुशवाहा, सरपंच राजकिशोर चौधरी, सीपीआइ नेता शत्रुघ्न मेहता, अशोक यादव, चंदेश्वर वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें