Muzaffarpur News:एमएलसी की मांग, बर्खास्त शिक्षक की पुनर्बहाली हो

एमएलसी की मांग, बर्खास्त शिक्षक की पुनर्बहाली हो

By ANKIT | May 8, 2025 7:29 PM
an image

डीइओ से मारपीट के बाद हुए थे बर्खास्त

एमएलसी ने उपनिदेशक से की मुलाकात

मुजफ्फरपुर.

एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी ने डीइओ से मारपीट के आरोप में बर्खास्त मध्य विद्यालय करमचंद रामपुर बलड़ा, कुढ़नी के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार की सेवा पुनर्बहाली की मांग की है.उन्होंने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक हामिद अंसारी से मुलाकात की. बताया कि डीइओ की ओर से आदेश जारी कर राकेश कुमार की सेवा समाप्त कर दी गयी थी. एमएलसी ने आरोप लगाया कि जिले के विद्यालयों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति, सबमर्सिबल के अधिष्ठापन, प्रीफैब स्ट्रक्चर के निर्माण, चहारदीवारी व भवनों की मरम्मत के नाम पर व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी व लूट-खसोट की गयी है. जिला प्रशासन की ओर से गठित जांच टीम ने भी गड़बड़ी की पुष्टि की. प्रधानाध्यापकों के फर्जी हस्ताक्षर से हुए फर्जीवाड़ा की भी बात सामने आयी.

कार्रवाई एकपक्षीय व अन्यायपूर्ण

डीइओ ने शिक्षकों को मारपीट कर घायल कर दिया था व उल्टे उनके विरुद्ध मुकदमा भी कराया था. राकेश कुमार की सेवावधि में तीन विद्यालयों को आदर्श बनाया और जिला प्रशासन ने उन्हें इसके लिए सम्मानित भी किया.कहा कि शिक्षक के खिलाफ बर्खास्तगी जैसी कार्रवाई एकपक्षीय व घोर अन्यायपूर्ण है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है तो न्यायिक फैसले के आधार पर ही कोई दंडादेश पारित किया जाना चाहिये था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version