पूरे बिहार में शेष लक्ष्य 3348, महज 64 ने खरीदा वाहनस्वीकृत लाभुक नहीं खरीदते गाड़ी तो प्रतीक्षा सूची से दूसरे लाभुक को मिलेगा अवसर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
योजना का उद्देश्य प्रखंडों व सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए परिवहन सुविधा प्रदान करना है. इसके तहत जिले में 103 लाभुकों का चयन शेष था, जिसमें 54 आवेदन स्वीकृत हुए और उसमें से प्रथम चरण में 35 का चयन किया गया. लेकिन प्रमाण पत्र मिलने के बावजूद इनके द्वारा गाड़ी की खरीद अब तक नहीं की गयी. पूरे बिहार के 38 जिलों में 3348 का लक्ष्य शेष है, जिसमें 1659 आवेदन स्वीकृत हुए. 1239 लाभुक का चयन हुआ, 1157 को चयनपत्र मिला पर 64 ने ही वाहन खरीदा और 52 ने अनुदान के लिए आवेदन किया.
वेबसाइट पर है पूरी जानकारी
कहां, क्या है स्थिति
– मुजफ्फरपुर : 103 : 54 : 35 : 35 : 0- समस्तीपुर : 132 : 151 : 46 : 46 : 1- शिवहर : 28 : 15 : 15 : 15 : 1- सीतामढ़ी : 110 : 59 : 44 : 35 : 0- सिवान : 125 : 32 : 25 : 25 : 1- वैशाली : 100 : 23 : 15 : 15 : 1- दरभंगा : 112 : 37 : 35 : 35 : 1- मधुबनी : 136 : 33 : 33 : 33 : 4- मोतिहारी : 176 : 36 : 36 : 36 : 3
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है