एमएमपीपीवाइ के चयनित लाभुक गाड़ी खरीदने में पीछे

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना (एमएमपीएसवाइ) के चयनित लाभुक गाड़ी खरीदने में पीछे हैं. प्रदेश भर में 64 ने ही वाहन की खरीदारी की है.

By KUMAR GAURAV | May 27, 2025 8:25 PM
an image

पूरे बिहार में शेष लक्ष्य 3348, महज 64 ने खरीदा वाहनस्वीकृत लाभुक नहीं खरीदते गाड़ी तो प्रतीक्षा सूची से दूसरे लाभुक को मिलेगा अवसर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

योजना का उद्देश्य प्रखंडों व सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए परिवहन सुविधा प्रदान करना है. इसके तहत जिले में 103 लाभुकों का चयन शेष था, जिसमें 54 आवेदन स्वीकृत हुए और उसमें से प्रथम चरण में 35 का चयन किया गया. लेकिन प्रमाण पत्र मिलने के बावजूद इनके द्वारा गाड़ी की खरीद अब तक नहीं की गयी. पूरे बिहार के 38 जिलों में 3348 का लक्ष्य शेष है, जिसमें 1659 आवेदन स्वीकृत हुए. 1239 लाभुक का चयन हुआ, 1157 को चयनपत्र मिला पर 64 ने ही वाहन खरीदा और 52 ने अनुदान के लिए आवेदन किया.

वेबसाइट पर है पूरी जानकारी

कहां, क्या है स्थिति

– मुजफ्फरपुर : 103 : 54 : 35 : 35 : 0- समस्तीपुर : 132 : 151 : 46 : 46 : 1- शिवहर : 28 : 15 : 15 : 15 : 1- सीतामढ़ी : 110 : 59 : 44 : 35 : 0- सिवान : 125 : 32 : 25 : 25 : 1- वैशाली : 100 : 23 : 15 : 15 : 1- दरभंगा : 112 : 37 : 35 : 35 : 1- मधुबनी : 136 : 33 : 33 : 33 : 4- मोतिहारी : 176 : 36 : 36 : 36 : 3

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version