Bihar: पुलिस आई तो छत से कूदा, कमर में लटकती दिखी पिस्टल… फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया बदमाश

Bihar: मुजफ्फरपुर के मझौली धर्मदास में मोबाइल चोरी गैंग पर छापेमारी के दौरान पुलिस को देख अपराधी परवेज अंसारी छत से कूद गया. पीछा कर पकड़े जाने पर उसकी कमर से देसी पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुए. तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए.

By Anshuman Parashar | July 9, 2025 9:01 PM
an image

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोबाइल चोरी से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी मो. परवेज अंसारी पुलिस से बचने के लिए छत से कूद गया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. तलाशी में उसकी कमर से देसी पिस्टल और दो मैगजीन बरामद किए गए.

गुप्त सूचना पर की गई थी छापेमारी

पुलिस को जानकारी मिली थी कि मोबाइल चोरी के मामले में वांछित आरोपी रंजन कुमार अपने मझौली धर्मदास स्थित घर पर आया है. सूचना मिलते ही सदर थाने की टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया.

चोरी के मोबाइल ने खोला पूरा नेटवर्क

पूछताछ में रंजन ने बताया कि बीते महीने उसने रामदयालु महादेव नगर निवासी अखिलेश कुमार के घर से दो मोबाइल चोरी किए थे. एक मोबाइल मो. शाहनवाज को 2500 रुपये में और दूसरा मो. परवेज अंसारी को 2000 रुपये में बेचा था. जब पुलिस परवेज अंसारी के घर पहुंची तो वह पुलिस को देखते ही छत से कूदकर भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और मोबाइल से जुड़े सुराग मिले.

मो. सनाउल से मिला एक और मोबाइल

इसके बाद पुलिस ने सनाउल को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से चोरी का एक और मोबाइल फोन बरामद हुआ. इस तरह पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो मोबाइल, एक हथियार और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

पिछली FIR के आधार पर हुई कार्रवाई

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि बीते महीने अखिलेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई FIR के बाद से जांच जारी थी. उसी केस की जांच में दारोगा रामनारायण सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है.

Also Readपटना एयरपोर्ट पर टेकऑफ और लैंडिंग में अब नहीं होगी देरी! नया टैक्सी ट्रैक बदलेगा पूरा सिस्टम, जानें क्या होगा फायदा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version