माधव 13 से 18
अगले 48 से 72 घंटों के भीतर उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
25 से 25 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विभाग की ओर से 22 जून तक का पूर्वानुमान जारी हुआ था. इसके मुताबिक इस दौरान अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. यह तापमान मानसून आने से पहले की गर्मी की तुलना में काफी आरामदायक होगा. वहीं औसतन 20 से 25 किमी की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. दूसरी ओर मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन के समय लोग गर्मी व उमस से बेचैन रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है