B.Ed Course की हर सीट पर दो से अधिक उम्मीदवार की दावेदारी, 4 जुलाई से शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया

B.Ed course BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू होगी. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, जिसे लगातार छठी बार राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गयी थी. विवि की ओर से इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है. एलएनएमयू ने पिछले महीने परीक्षा आयोजित की थी, और सोमवार को परिणाम जारी किए गए.

By Paritosh Shahi | June 10, 2025 7:42 PM
an image

B.Ed course BRABU, वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) से संबद्ध कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स की हर सीट पर दो से अधिक उम्मीदवार दावेदारी पेश करेंगे. विश्वविद्यालय के 57 संबद्ध कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई होती है, जिनके लिए कुल 6150 सीटें निर्धारित हैं. वहीं, हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में मुजफ्फरपुर सहित छह जिलों से 15849 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. इस परीक्षा में कुल 16434 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

तीन मेरिट लिस्ट जारी होंगी, 5 अगस्त से शुरू होंगी कक्षाएं

नोडल यूनिवर्सिटी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, तीन मेरिट लिस्ट जारी की जाएंगी, जिनके आधार पर अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेजों में दाखिला लेना होगा.

पहला चरण

. 4 जुलाई को कॉलेज आवंटन किया जाएगा
. आवंटित अभ्यर्थियों को 5 से 16 जुलाई तक दाखिले के लिए मौका मिलेगा
. दाखिला प्रक्रिया पूरी करने के लिए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा, और 3 हजार रुपये का सीट कंफर्मेशन शुल्क जमा करना होगा.

दूसरा चरण

. दूसरी मेरिट लिस्ट 19 जुलाई को जारी की जाएगी
. शुल्क भुगतान के लिए 21 जुलाई से 1 अगस्त तक का समय दिया गया है, जबकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2 अगस्त तक होगा
. कक्षाएं शुरू
सभी कॉलेजों में नये सत्र की कक्षाएं 5 अगस्त से शुरू कर दी जाएंगी

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तीसरा चरण

. शेष सीटों के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट 7 अगस्त को जारी होगी
. शुल्क जमा करने के लिए 8 से 19 अगस्त तक का समय दिया गया है, और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 20 अगस्त तक चलेगा

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज के लंबित मामलों पर डीएम का बड़ा निर्देश, कहा- इतने दिन के अंदर मामलों को निपटाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version