श्रावणी महोत्सव में प्रसाद के लिए लगेंगे 200 से अधिक दुकानें

More than 200 shops will be set up

By Vinay Kumar | July 11, 2025 8:36 PM
an image

रामदयालु से टावर चौक तक स्टॉल लगाने की तैयारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन के मौके पर प्रत्येक रविवार से सोमवार की दोपहर तक रामदयालु से टावर चौक तक प्रसाद के लिए चूरा और इलायचीदाना के 200 से अधिक दुकानें लगेंगी. शुक्रवार को दुकानदार इसकी तैयारी में जुटे रहे. सावन में बाबा पर जलाभिषेक के बाद कांवरिये प्रसाद के लिए चूड़ा, इलायचीदाना और पेड़ा की खरीदारी करते हैं, जिसमें सबसे अधिक बिक्री चूड़ा और इलायचीदाना की होती है. शहर के विभिन्न जगहों पर दुकान लगाने वाले लोगों ने गोला स्थित चूरा के होलसेल मंडी से जमकर खरीदारी की. इसके अलावा शहर में चल रहे इलायचीदाना की करीब चार फैक्ट्रियों से भी इलायचीदाना का भारी मात्रा में उठाव किया गया. यहां शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी दुकानदार पहुंचे थे. इन फैक्ट्रियों में दिन-रात इलायचीदाना का निर्माण किया जा रहा है. यहां से कांवरिया मार्ग में दुकान लगाने वाले लोगों के अलावा अन्य दुकानदारों ने भी खरीदारी की. छाता बाजार में प्रसाद की दुकान लगाने वाले संजय चौधरी ने बताया कि सावन की पहली सोमवारी पर कांवरियों की भीड़ कम हाती है. इस कारण इस सोमवारी पर शहर के बाजार से करीब दस लाख तक के प्रसाद की बिक्री होने की उम्मीद है, लेकिन दूसरी और तीसरी सोमवारी को करीब ढाई से तीन करोड़ के प्रसाद की बिक्री होगी. सर्राफा बाजार में प्रसाद की दुकान लगाने वाले रामाशंकर साह ने बताया कि सावन में जो भी कांवरिये बाबा को जलाभिषेक करने आते हैं, वह प्रसाद के लिये चूरा और इलायचीदाना की खरीदारी जरूरत करते हैं. इस लिहाज से हमलोगों ने चूड़ा और इलायचीदाना का स्टाॅक किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version