– प्रतिदिन करीब ढाई सौ से तीन सौ बस और करीब चार से अधिक चौपहिया वाहन
– बस में एक यात्री का किराया चार सौ रुपये, दोपहर से शाम तक खुलती बसें
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
श्रावणी मेले में बाबाधाम सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों का उत्साह चरम पर है. उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से प्रतिदिन चार हजार से अधिक छोटी और बड़ी गाड़ियां सुल्तानगंज के लिए रवाना हो रही हैं. इन वाहनों में करीब ढाई सौ से तीन सौ बसें शामिल हैं, जबकि चार हजार के आसपास छोटे चौपहिया वाहन भी जा रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों से निजी बुकिंग का बढ़ा चलन
छोटे वाहनों व पिकअप की बंपर बुकिंग, ”दो मंजिला” हो रही गाड़ियां
भगवामय सड़कें और जाम की चुनौती
मोटर फेडरेशन के प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने बताया कि प्रतिदिन बैरिया बस स्टैंड से करीब एक दर्जन वाहन सुल्तानगंज के लिए रवाना हो रहे हैं, लेकिन अधिकांश श्रद्धालु बसों की निजी बुकिंग अपने ग्रामीण इलाकों से कराकर सीधे यात्रा पर निकल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है