संवाददाता मुजफ्फरपुर अघोरिया बाजार निवासी कृतिश्री और उनकी मां के मोबाइल को हैक कर साइबर अपराधियों ने 47 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़िता ने शनिवार को काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. इसमें पुलिस को बताया है कि फोनपे से खाते में पैसे भेजने के समय पैसा कट गया. लेकिन पैसा खाते में नहीं पहुंचा. इसी संबंध में जब गूगल से नंबर निकाल कर ग्राहक सेवा के नंबर पर कॉल किया तो वह फ्रॉड निकला. बात करने के दौरान उसने मेरे फोन को हैक कर फोन पे को संचालित करने लगा. इस दौरान एक बार 14 हजार और दूसरी बार में तीन हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया. इसके बाद कहा कि आपके फोन पे में कुछ गड़बड़ी हो गई है. दूसरा मोबाइल नंबर दीजिए. इसके बाद उन्होंने अपनी मां का नंबर दी. फिर उस नंबर पर भी कॉल कर हैक कर लिया. इसके बाद उससे भी 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया. ठगी का मामला सामने आने के बाद उन्होंने 1930 पर कॉल कर शिकायत करते हुए काजीमोहम्मदपुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया. इधर, थानेदार जय प्रकाश ने बताया मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिस खाते में रुपये को ट्रांसफर किया गया है. उसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें